गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा गोरखनाथ प्रखंड जीएन 2 पोस्ट अपनी सक्रियता के लिए काफी चर्चा में बना हुआ है। लाक डाउन के दौरान कई दिनों से वार्डन क्षेत्र में भोजन वितरण एवं अन्य क्रियाकलापों में जुटे हुए हैं। अचानक शनिवार की रात में ब्रेक फेल होने के कारण एक बाइक सवार गोरखनाथ बैरियर पर टकरा गया और नाली में गिर कर घायल हो गया था। मौके पर उपस्थित महेन्द्र प्रताप सेक्टर वार्डेन जी एन-2 ने उसे निकाल कर प्राथमिक चिकित्सा देकर 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया और घायल को हॉस्पिटल भिजवाया। सराहनीय कार्य के लिए महेन्द्र प्रताप को पोस्ट वार्डेन डॉ. सुधाकर चौहान, मीडिया प्रभारी जी.एन -2 श्री अमर नाथ जायसवाल एवं सेक्टर वार्डेन एवं सोशल मीडिया प्रभारी जीएन-2 शशि कांत राव सहित समस्त जी.एन -2 के वार्डेन गणों ने ढेरों शुभकामनाएं दी और उनका अभिनंदन किया।
वार्डेन ने बचाया बाइक सवार को, मौके पर पहुंचे डॉo सुधाकर