मातृ पोषण और सम्मान को समर्पित रहा आरोग्य मेला
- सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वरिष्ठ महिला कर्मचारियों ने किया मेले का शुभारंभ
- जिले भर में देखे गये कुल 9651 मरीज, 5260 महिलाओं, 412 गर्भवती की हुई जांच
- बिछिया में हुए मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे सीएमओ, नगर विधायक ने गोदभराई की रस्म पूरी की
गोरखपुर, 08 मार्च 2020
जनपद के सभी 79 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस बार रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला मातृ पोषण और महिला सम्मान के प्रति समर्पित रहा। सभी केंद्रों पर मेले का शुभारंभ वहां की वरिष्ठ महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने किया। बिछिया स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी भी पहुंचे। उन्होंने जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया था कि बिना किसी पद के भेदभाव के सबसे वरिष्ठ महिला स्वास्थ्यकर्मी से ही मेले का उद्घाटन करवाया जाए। मुख्य कार्यक्रम में नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने भी प्रतिभाग किया और उन्होंने मौजूद गर्भवती के गोदभराई की रस्म पूरी की और पौष्टिक आहार का वितरण भी किया।
बिछिया स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में मेले का शुभारंभ वार्ड आया लीलावती ने किया। मेले में कुल 30 गर्भवती की गोदभराई की गई। सीएमओ ने बताया कि शासन से निर्देश था कि मेला मातृ पोषण व सम्मान को समर्पित होना चाहिए। गर्भवती की जांच पर इस मेले में खासतौर से फोकस किया गया था। उन्होंने बताया कि जिले भर में पीएचसी पर आयोजित मेले में कुल 9651 मरीज देखे गये। इनमें 5260 महिलाओं और 412 गर्भवती की जांच की गयी। मेले के नोडल अधिकारी डॉ. नंद कुमार की देखरेख में शासन को मेले से संबंधित रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में मेले के आयोजन में स्वयंसेवी संगठन विश तथा जीएसके ने भी सहयोग किया। जिले भर में आयोजित मेले में 208 चिकित्सकों और 889 पैरामेडिकल कर्मचारियों द्वारा योगदान दिया गया।
बिछिया स्थित मेले में एसीएमओ डॉ. आईवी विश्वकर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनस अंसारी, शहरी स्वास्थ्य मिशन समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, एएनएम पूनम साहनी, उषा कला, रंजना राय, वंदना, वेद प्रकाश दूबे प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजुम गुलरेज ने किया।
आरोग्य मेले में देखे गये मरीज
कुल मरीज-9651
पुरुष-2733
महिला-5260
बच्चे-1658
गर्भवती जांच-412
गोल्डेन कार्ड-59
लीवर रोगी-412
स्किन रोगी-804
संदिग्ध टीबी रोगी-28
एनीमिया रोगी-207
अन्य रोगी-4812
संदर्भित रोगी-60
60 हजार से ज्यादा को स्वास्थ्य लाभ
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 6 मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें 60 हजार से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ पा चुके हैं। पहले मेले में 9874, दूसरे में 10343, तीसरे में 9570, चौथे में 12027 और पांचवे मेले में 9921 मरीजों को लाभ दिया गया।