सम्मानित हुए सद्भावना समिति के सदस्य योगेंद्र कुमार गौड़

सम्मानित हुए सद्भावना समिति के सदस्य योगेंद्र कुमार गौड़


गोरखपुर। थाना गोरखनाथ के हार्ट पॉइंट जागेश्वर पासी चौक पर पुलिस मित्र गण सद्भावना समिति के सदस्य संभ्रांत नागरिक गण पार्षद ऋषि मोहन वर्मा विभिन्न संप्रदाय के वरिष्ठजनों के बीच में पूर्व में अयोध्या फैसला जब आया तो उस वक्त 1 सप्ताह रेगुलर पुलिस मित्र ने ड्यूटी की साथ में योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट सलाहकार हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी शांति व्यवस्था बनाए रखने में अमूल्य योगदान दिया 8 घंटा लगातार ड्यूटी पर बैठे रहे और आज 6 दिसंबर को भी वह लगे हुए हैं। इसलिए आज उन्हें शाल पहनाकर स्वागत किया गया।उम्मीद है शासन से प्रशासन की तरफ से पुलिस मित्र गणों का सम्मान समारोह प्रत्येक थाने पर होगा।