प्याज के बढ़ते दाम के खिलाफ सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शास्त्री चौक पर प्याज के बढ़ते हुए दामों के विरोध में समाजवादी पार्टी महानगर के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व अनूठे ढंग से प्याज के माला पहन कर बढ़े दामों का विरोध किया गया एवं एक पोस्टर भी जारी किया गया जिसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री प्याज लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और आम जनता उनके पीछे प्याज के लिए दौड़ रही है।
पोस्टर पर कुछ स्लोगन भी लिखे गए थे। देश में मचा हाहाकार जब से भाजपा आई है कमर तोड़ महंगाई है। भाजपा सरकार आएगी केंद्र और प्रदेश सरकार के विरोध जोरदार नारा लगाया गया लगातार बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर इमरान खान गुड्डू शाह नेहा गुप्ता शिवानी शर्मा जान्हवी सिंह शमीम अहमद शकील अहमद बिरजू कुमार गुप्ता रौनक श्रीवास्तव सनी गुप्ता, अनूप यादव, उदय सिंह विनोद यादव, इम्तियाज अहमद ,रिंकू यादव, शक्ति पांडे, मनोज सिंह, मोहम्मद हसन, हनी मौर्या, गुलशन कुमार हाजी कौशल परवीन वीरू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।