कथा व्यास एडिशनल कमिशनर कहेंगे भागवत कथा
गोरखपुर। भइया जी का दाल भात परिवार गरीबों को भरपेट भोजन कराएगा। इसी उद्देश्य से सोमवार को शहर के बैंक रोड स्थित परिणय स्थली में भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास बने वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर वीएन द्विवेदी उर्फ अखंडानंद प्रति दिन 2 से 6 बजे तक कथा कहेंगे। प्रयागराज में प्रति दिन यह संस्था गरीबों को भरपेट भोजन कराती है। गोरखपुर में भी इसके संचालन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।
संस्था के कर्ताधर्ता प्रयागराज से आए अतुल मिश्रा उर्फ गुड्डू भइया, यशवंत सिंह व गोरखपुर के राजन तिवारी ने रविवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। इन लोगों ने बताया कि संस्था की स्थापना का उद्देश्य भारत को भूख मुक्त बनाना है। इसी लक्ष्य को लेकर 23 नवंबर 2018 को प्रयागराज में गरीबों को भोजन कराने की शुरूआत हुई। हमें लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है और यह कार्य अनवरत जारी है। अब गोरखपुर में भी इसकी शुरूआत की जाएगी। जल्द ही मुस्लिमए इसाई व सिख धर्म गुरुओं से मुलाकात कर भोजन कराने के अभियान में उनकी मदद ली जाएगी। हिन्दू समाज के तमाम लोग पहले ही साथ आ चुके हैं। मां गंगा को कथा सुनाने के बाद डेढ़ दर्जन से अधिक कथाएं सुना चुके अखंडानंद जी संस्था के निवेदन पर नि:शुल्क कथा कहने आ रहे हैं। कथा आयोजकों ने बताया कि वाणिज्य कर मिनीस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन भी इसमें मदद कर रहा है।