इनरह्वील क्लब ने किया बुजुर्गों को कंबल वितरण

 


इनरह्वील क्लब ने किया बुजुर्गों को कंबल वितरण


बस्ती : इनरह्वील क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से ठंड से बचाव के लिए रविवार को बुजुर्गों में कंबल वितरित किया गया। चेयरमैन रीता भार्गव के बस्ती दौरे पर विविध कार्यक्रम हुए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।


चेयरमैन की अगुवाई में कुष्ठ आश्रम के निकट दो गांवों में जरूरतमंदों को 100 कंबल वितरित किए गए। क्लब के सदस्यों ने चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष कला अग्रवाल ने कहा कि इस साल क्लब ने जो तय किया था, उसको पूर्ण करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने अब तक उपलब्धियों का पूरा ब्योरा दिया। चेयरमैन रीता भार्गव ने क्लब को और उंचाइयों पर ले जाने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। सचिव संगीता अग्रवाल, अंकिता, नीतू, तूलिका, चंदा, कमला अग्रवाल, शशि, पारूल, आरती, आशा, साधना, उमा, सुमन, संगीता सोनी, रितु, अरुणा, आंचल, किरन, आशा, सुजाता आदि उपस्थित रहीं।