बॉलीवुड बिस्ट्रो में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन

गोरखपुर।
 हॉलीवुड बिस्ट्रो के उद्घाटन के अवसर पर जश्न ए बहार के नाम से एक मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन बॉलीवुड बिस्ट्रो में आयोजित किया गया।
जिसमें दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने शुभारंभ किया।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने आने वाली पीढ़ियों को साहित्यिक विरासत देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शायर वसीम मजहर गोरखपुरी ने जैसे ही अपने देश भक्ति गजलों को लोगों के समक्ष रखा लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।
कार्यक्रम का संचालन युवा शायर एवं समाजसेवी ई. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह "मिन्नत गोरखपुरी" ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पूर्व भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को चार पंक्तियां समर्पित करने के बाद कार्यक्रम का आरंभ किया जिससे सभी के मन में साहित्य के प्रति एक अलग भाव देखने को मिला।


"दीया बनो तो पति मिला नसीब मुझको,
नहाना चाहो तो गंगा नसीब हो मुझको,
मेरी आरजू है और तमन्ना तो बस यही,
यूूं मरो की तिरंगा नसीब हो मुझको
"मिन्नत गोरखपुरी"
"चलो अब अपने सर पर हम तिरंगा बांधकर निकलें
हमें  हिन्दोस्तां की  सरहदें  आवाज़ देती  हैं
 " वसीम मज़हर गोरखपुरी"
"वो तेरा छोड़ के जाना मुझे अब याद नही है।
लौट के देख ले दुनिया मेरी बर्बाद नही है।।
"भावना द्विवेदी कुशीनगरी"
"मैं फूलों की रानी हूं ,तू शहजादा
 तू मेरा कन्हैया है, मैं तेरी राधा
"अनुराधा बरनवाल"
"मुझे  मेरे उसूल ने मजबूर कर दिया,
रश्मे ताल्लुकात निभाना पड़ा मुझे
"फेगार देवरियावी"
साथ ही साथ मीनाक्षी शुक्ला, कासिम रजा ने भी अपने गजलें और शायरी सुनाई।
अंत में कार्यक्रम की संयोजिका और बॉलीवुड बिस्ट्रो की एमडीने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सय्यद जावेद मुस्तफा, अरशद अहमद आदि उपस्थित रहे।