अमरनाथ जायसवाल पूर्वांचल आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित

अमरनाथ जायसवाल पूर्वांचल आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित


गोरखपुर। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार अमरनाथ जायसवाल को बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा ने पूर्वांचल आइकन अवार्ड देकर सम्मानित किया है। सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर में ऊर्जा संस्था द्वारा आयोजित पूर्वांचल आईकान अवार्ड सम्मान समारोह में श्री जायसवाल को यह सम्मान प्रदान किया गया। श्री जायसवाल पिछले 20 वर्षों से समाज सेवा में संलग्न है एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों की सामाजिक गतिविधियों से जुड़े है, जिसमें महिला सशक्तिकरण, पशु कल्याण एवं बाल अधिकार आदि शामिल है। ‌श्री जायसवाल बचपन में स्कूलिंग के दौरान स्काउटिंग एवं रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़े जिससे इनको सामाजिक कार्यों के लिए एक  अच्छा प्लेटफार्म मिला। श्री जायसवाल प्रदेश की कई समितियों के मानद सदस्य एवं भारत सरकार की सीपीसीएसईए के नामिनी भी हैं।
श्री जायसवाल एडब्ल्यूबीआई, भारत सरकार द्वारा दिए गए दायित्व 'मानद राज्य जीव-जंतु कल्याण अधिकारी' के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश में जीव जंतुओं के कल्याणार्थ कार्य कर रहे हैं। श्री जायसवाल, नागरिक सुरक्षा, रोटरी क्लब, गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर, चाइल्डलाइन वालंटियर क्लब, श्रम बंधु समिति, बॉन्डेड लेबर डिस्ट्रिक्ट कमेटी जैसी दर्जनों समितियों से जुड़े हुए हैं।