पपेट शो द्वारा चाइल्डलाइन ने की जागरूकता अभियान की शुरुआत

 रेलवे चाइल्डलाइन (चाइल्ड हेल्प डेस्क) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक परियोजना है जो मुसीबत में फंसे बच्चों की आपातकालीन आउटरीच के माध्यम से त्वरित सहायता प्रदान करती है, इसका 24×7 निःशुल्क नंबर 1098 हैै।


चाइल्डलाइन (सी एच डी) बाल एवं जनजागरण हेतु स्वच्छता जागरूकता पर आधारित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं गणमान्यों की उपस्थिति रहेगी।


इसी क्रम में रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा यू एस अकादमी विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता विषय पर आधारित एक कठपुतली (पपेट) शो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि  के रूप मे अशोक कुमार वर्मा (पुलिस अधीक्षक अपराध ) उपस्थित रहे |


 कठपुतली (पपेट) शो के माध्यम से बच्चो को स्वच्छता के बारे मे जागरूक किया गया | साथ ही बच्चो को बताया गया की वो लोग भी अपने आस पास के लोगो को जागरूक करे | कार्यक्रम मे बाल संरक्षण अधिकारी, एएचटीयू टीम, यूएस अकादमी विद्यालय के निदेशक राजेश मणि जी, प्रिंशपाल एवं शिक्षकगण पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सह निदेशक फादर मैथ्यू ,पीजीएसएस के मास्टर ट्रेनर हमीद जी व टीम और रेलवे चाइल्डलाइन केन्द्रीय समन्वयक मात्यु के.ए और टीम सदस्य उपस्थित रहे |