फिटनेस जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा : डाॅo सत्या पाण्डेय

आइडियल फिटनेस जिम का उद्वघाटन


गोरखपुर । युवाओं  के स्वास्थ को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए आज दिनांक 28.10.19 को साय 4 बजे आइडियल फिटनेस जिम का उद्वघाटन गोरखपुर की हरदिल अज़ीज़ शख्सियत एंव  शहर गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे ने फीता काट कर किया ।
युवाओं को संबोधित करते हुए  सत्या पांडेय ने कहा कि फिटनेस जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है  अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य के जीवन को लंबी उम्र प्रदान करता है । चुस्त दुरुस्त रहने के लिए इंसान का हर तरह से फिट रहना बेहद ज़रूरी है इसके लिए  अच्छे और संतुलित खान पान के अलावा शारिरिक वाययाम बहुत ज़रूरी है कार्यक्रम के दौरान बिस्किट मर्चेंट एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष अरशद जमाल समानी, राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के राष्ट्रिय प्रवक्ता मिन्नतुल्लाह गोरखपुरी,  युवा शायर वसीम मज़हर,  पटरी वेवसायिक संघ के राष्ट्रीय अध्यछ श्री सुधीर शाही, व वरिष्ठ समाज सेवी अरशद अहमद उपस्थित रहे
कार्यक्रम के अंत मे आइडियल फिटनेस जिम के प्रोपराइटर श्री राशिद तनवीर ने अपने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की