गोरखपुर 11 अक्टूबर।
ऊर्जा गोरखपुर मंडल के कर्मयोगियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनकी हैंड होल्डिंग भी करेगी। शुक्रवार को धर्मशाला स्थित एक रेस्टोरेंट मे पत्रकारों से बात करते हुए आयोजन सचिव अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ऊर्जा कर्मयोगी सम्मान 2019 के अंतर्गत जुलाई से सितम्बर में नामांकन की प्रक्रिया चलायी गयी, जिसके अंतर्गत कुल 158 आवेदन प्राप्त हुए है। विभिन्न सामाजिक क्षेत्रो मे ग्रास-रुट लेवल पर काम करने वाले 20 कर्मयोगियों का पहचान की जा रही है, जिन्हे 13 अक्टूबर को ऊर्जा कर्मयोगी सम्मान से नवाज़ा जायेगा।
श्री जायसवाल ने बताया कि सम्मान समारोह गोरखपुर क्लब मे अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद रविकिशन, विशेष अतिथि समाजसेवी डॉ॰ अशोक नगर एवं विशिष्ट समाजसेवी अनूप खन्ना होंगे। सम्मान समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट उपस्थित रहेंगी। सम्मान समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उभरते हुए कलाकारों को भी मंच दिया जा रहा है। कार्यक्रम में एसिड अटैक पर एक रैंप वाक रखा गया है। तथा मुख्य अतिथि द्वारा ऊर्जा फैशन की शुरुआत होगी जिसके तहत एक टी-शर्ट की लॉंचिंग होगी। श्री जायसवाल जी ने कहा कि यह सम्मान गोरखपुर मण्डल के उन सम्माजसेवियो के लिए है जो गुमनाम होते हुए भी निरंतर नि:स्वार्थ भाव से समाज हित में कार्य कर रहे है।
इवेंट डायरेक्टर अमरदीप पाल ने कहा कि समारोह के दौरान ही ऊर्जा पब्लिकेशन की लांचिंग के अन्तर्गत 5000 गरीब बच्चो को नोट बुक वितरण की शुरुआत होगी। इवेंट कोऑर्डिनेटर अमरनाथ जायसवाल में बताया कि सम्मान समारोह की अंतर्गत पांच विशिष्ट महिलाओं को वूमेन आफ सब्सटेन्स के खिताब से नवाजा जायेगा।