गोरखपुर 27 सितबंर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उ0प्र0 शाखा जनपद गोरखपुर अपने सभी साथियों एवं पदाधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश लखनऊ की इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान मेमोरियल के हाल में 25 सितंबर को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यह दिवस पूरे विश्व में मनाया गया जिसका थीम 'सेफ एण्ड इफेक्टिव मेडिसिन फार आल' रहा है। जिसे एफआईपी द्वारा 2019 में निर्धारित किया गया है। इसे कई देशों ने मिलकर इण्टरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन (एफआईपी) द्वारा निर्धारित किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी फार्मेसिस्टों ने हिस्सा लिया तथा उक्त दिवस में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं कुलपति डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश तथा डीपीए के अध्यक्ष तथा मंत्री एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उक्त दिवस पर महामंत्री तथा अध्यक्ष डीपीए उ0प्र0 ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष फार्मेसिस्टों के कार्यो की उपयोगिता के विषय में विस्तृत चर्चा किया गया और अपने मांगों के सन्दर्भ में जिसमें फार्मेसिस्टों की नियुक्ति ट्रामा सेन्टर तथा उपकेन्द्रों पर होनी चाहिए जिससे झोलाछाप डाक्टरों से निजात मिल सके तथा सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर नये पदों के सृजन के लिए मांग रखी गयी, क्योंकि सरकार की मंशा है कि सीएचसी,पीएचसी के चिकित्सालयों को 24 घंटे खोलकर कार्य किया जाय जिससे फार्मेसिस्ट जनता को लाभ दे सकें। मांग की गई कि फार्मेसिस्ट के पद को उच्चीकृत करने हेतु प्रशिक्षित कर उनको सीएचओ के पद पर नियुक्त कराया जाय जिससे ग्रामीण अंचलों में फार्मेसिस्ट अपनी सेवाएं सुचारू रूप से दे सकें। अंत में डीपीए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने फार्मेसी एक्ट को पूर्ण रूप से लागू कराने की मांग रखी। उपरोक्त दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने फार्मेसिस्टों के विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर संगठन के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को नेशनल फार्मुलरी (एन0एफ0) की किताब भेट की गई। संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा चार वरिष्ठ सेवानिवृत्त चीफ फार्मेसिस्टों को फार्मेसी रत्न का पुरस्कार दिया जिनमें आरके सिंह, एचएन सिंह, जेके जैन, डीपी दीक्षित को दिया गया। उपरोक्त दिवस में जनपद गोरखपुर के अध्यक्ष उमेश पाण्डेय, मंत्री डी के सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ फार्मेसिस्ट एवं कनिष्ठ फार्मेसिस्ट जिनमें डीडी भारती, डीपी दीक्षित (भू0पू0), बीडी चौधरी(भू0पू0), गिरीजापति त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्रा, प्रेम प्रकाश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश भारती, शैलेन्द्र त्रिपाठी, बृजेश गुप्ता, शैलेश पाठक, दिलीप गुप्ता, संतोष पाठक, मो0 फारूक, सत्येन्द्र शुक्ला, गिरिजेश मल्ल तथा अन्य लोग भी लखनऊ जाकर विश्व फार्मेसिस्ट दिवस में हिस्सा लिया।